B.ED Course Change: Big News(2023), B.Ed की जगह शुरू हुआ नया कोर्स अध्यापक बनने के लिए योग्यता 12वीं पास…
यदि आप एक अध्यापक बनना चाहते हैंऔर यदि आप B. Ed कर रहे हैं या B.Ed करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक बिग न्यूज होगी । B.Ed करने वालों को सरकार की नई शिक्षा नीति में दिया बड़ा झटका। B.Ed कोर्स से सरकारी अध्यापक बनने के लिए किए जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण और अनिवार्य कोर्स है परंतु वर्तमान में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन नया कोर्स लाने जा रहा है यह कोर्स नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बनाया गया है।
![]() |
| B.ED Course Change: Big News(2023) B.Ed की जगह शुरू हुआ नया कोर्स ... |
B.Ed के स्थान पर आप यदि इस कोर्स को करते हैंतो आप सरकारी टीचर आप भी बन सकते हैं। इसी बार से अर्थात शैक्षणिक सत्र 2023-24 में यह 41 में विश्वविद्यालय में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जा रहा है इसमें 4 वर्ष यह बेड प्रोग्राम शुरू किया गया है नेशनल टीचिंग एजेंसी इस नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन एग्जाम के लिए अगले सप्ताह से ऑनलाइन विंडो खोलेगा जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के तहत यह कोर्स प्रभावित किया गया है यह 4 वर्ष के बेड प्रोग्राम ही है।
B.Ed की जगह शुरू हुआ नया कोर्स
उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अब सरकारी विद्यालयों में प्राइमरी टीचर बनने के लिए B.Ed कोर्स मान्य नहीं होगा अर्थात अगर आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो बेड कोर्स सामान्य नहीं है अब इसकी जगह पर आपको ITEP कोर्स करना होगा इस नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन के द्वारा बनाया गया है यह कोर्स 4 वर्ष के बाद साल 2030 के बाद कोर्स के जरिए ही शिक्षक भरतीयों को पूरा किया जाएगा।यह कौन से योग्यता में शामिल होगा अर्थात यह एक डिग्री के तौर पर काम में लिया जाएगा।
B.Ed कर चुके छात्रअध्यापक क्या करें ?
हम आपको यह सूचना दे दें कि B.Ed कोर्स आगे भी चलता रहेगा लेकिन यह केवल एकेडमी होगा इसके बाद में पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कर सकेंगे लेकिन अगले सेशन से अधिकतर B.Edकॉलेज में ITEP कोर्स का ऑप्शन चालू हो जाएगा इसमें धीरे-धीरे उच्च शिक्षा से लेकर निम्न शिक्षा या प्राथमिक शिक्षा तक नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू किया जा रहा है और यही नहीं अध्यापक के क्षेत्र में नए बदलाव भी होने जा रहे हैं इसी क्रम में साल 2030 से 4 वर्ष की है बेड या 4 वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम यानी ITEP डिग्री को अनिवार्य करने की तैयारी की गई है।
ITEP की फुल फॉर्म:- इंटीग्रेटेड टीचिंग एजुकेशन पॉलिसी (एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम)
जिन छात्रों ने B.Ed कोर्सकर रखा है या B. Ed कोर्स कर रखा है वह लोग समस्या में पड़ गए हैं कि हमारा बेड कोर्स खराब हो जाएगा और हम अपने भविष्य में क्या करेंगे तो मैं आपको साफ शब्दों में बता देता हूं कि सरकार ने अभी ITEP कोर्स को सिर्फ विकल्प के तौर पर जारी किया है वर्ष 2030 या इसके बाद भी बीएड कोर्स मान्य होगा शिक्षक बनने के लिए ।
